गरीब के नाम पर उठा रहे राशन तो हो जाएं सावधान !

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में सक्षम व्यक्तियों को स्वेच्छा से नाम हटवाने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने ‘गिवअप’ अभियान चलाया है। इसके तहत सक्षम या अपात्र लोगों को नाम हटवाने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 है। नाम नहीं हटवाने वाले सक्षम व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आयकर दाता, चौपहिया वाहन मालिक, सरकारी कर्मचारी या अन्य सक्षम व्यक्ति उचित मूल्य की दुकान पर आवेदन दे सकता है।