हर शख्स को स्वस्थ्य रहने का अधिकार’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SGPGI के 41वें स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि हर शख्स को स्वस्थ्य रहने का अधिकार है। सभी की सेहत का ध्यान रखना जरूर है। आने वाले 5 साल SGPGI के लिए अहम है। कोराना काल में पीजीआई ने अच्छा काम किया। स्वास्थ्य विभाग में मिशन मोड में काम हो रहा है। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि जीत की तैयारी इतनी शालीनता के साथ करो कि आपकी सफलता शोर मचा दे।