भड़कीं महुआ मोइत्रा, मोदी के मंत्री के खिलाफ पहुंचीं अंतर संसदीय संघ

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि उन्होंने अंतर संसदीय संघ को पत्र लिखकर किरेन रिजिजू पर खुद को धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- रिजिजू ने संसदीय प्रक्रिया का उल्लंघन कर लोकसभा में उन्हें खुलेआम धमकाया। स्पीकर ओम बिरला के आश्वासन के बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं हुई। अंतर संसदीय संघ एक इंटरनेशनल संगठन है, जिसका उद्देश्य लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाए रखना है। भारत सहित कई देश इसके सदस्य हैं।