देश की सरकारें आज ही भंग कर देनी चाहिए: अखिलेश

सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, आज प्रधानमंत्री संसद आ रहे हैं, सरकार को भंग कर दीजिए, पूरे देश में एक बार फिर से चुनाव करा दीजिए। अगर वन नेशन वन इलेक्शन की इतनी जल्दी है, तो पूरे देश की सरकारें आज ही भंग कर देनी चाहिए और चुनाव करा लेने चाहिए। सपा सांसद ने यह कमेंट ऐसे समय किया, जब 16 दिसंबर को सरकार लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन से जुड़ा बिल पेश करेगी।