श्राप के डर से बदला क्रूज का नाम

मथुरा के वृंदावन में क्रूज का संचालन नहीं हो पा रहा है। 6 महीने से कोई न कोई समस्या आ जा रही है। अब ऋषि के श्राप के डर से कंपनी ने क्रूज का नाम बदल दिया। सौभरी ऋषि ने गरुड़ क्रूज को श्राप दिया था, इसलिए कंपनी को लगा कि गरुड़ नाम रखने से क्रूज के संचालन में लगातार परेशानी आ रही है। जिसके बाद क्रूज का नाम बदलकर बृज रथ रख दिया है। जन्माष्टमी पर मथुरा में सीएम ने क्रूज का उद्घाटन किया था।