विपक्ष ने यह कदम बहुत पीड़ा में उठाया है’

सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि देश बहुत उम्मीद के साथ लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पर ध्यान रखता है। विपक्ष ने अगर ये कदम उठाया है तो बहुत पीड़ा में उठाया है, खुशी से नहीं। अगर अब भी सुधार की स्थिति नहीं बनती है तो मेरी भी इच्छा है कि अविश्वास प्रस्ताव सफल हो और बदलाव हो।