साइकिल से बारात लेकर पहुंचा इंजीनियर दूल्हा
प्रतापगढ़ में इंजीनियर दूल्हा साइकिल से बारात लेकर पहुंचा। उसके साथ 100 बारातियों ने भी साइकिल चलायी। जहां-जहां से बारात गुजरी, वहां देखने वालों की भीड़ लग गई। दूल्हा नमन तिवारी ने कहा कि मैं कृषि विभाग में इंजीनियर हूं। मैं चाहता हूं कि पर्यावरण शुद्ध रहे, इसलिए साइकिल से बारात निकाली। बारात में आतिशबाजी भी नहीं हुई। हालांकि, दुल्हन कार से ससुराल पहुंची। 6 माह पहले नमन की शादी प्रिंशू से तय हुई थी।