ममता ने कभी INDIA गठबंधन के लिए प्रचार नहीं किया’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने INDIA गठबंधन के नेतृत्व पर ममता बनर्जी की दावेदारी पर कहा ‘ममता ने कभी भी INDIA गठबंधन के लिए प्रचार नहीं किया है। ये गठबंधन सबकी सहमति से बना था। गठबंधन के कमजोर होने से BJP खुश होगी। अडानी पर कड़े तेवर के बाद नया रुख दिख रहा है।’