महाराष्ट्र में शपथ से पहले शिवसेना नेता का बड़ा दावा

महाराष्ट्र में शपथ से पहले शिंदे गुट के विधायक उदय सामंत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि शिंदे डिप्टी सीएम नहीं तो शिवसेना से कोई डिप्टी सीएम नहीं होगा। बता दें कि शिंदे गृह विभाग अपने पास रखना चाहते हैं, जबकि BJP गृह विभाग खुद रखना चाहती है। इसी को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है।