किसान आंदोलन के बीच CM योगी का बड़ा फैसला
किसान आंदोलन के बीच CM योगी ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदर्शनकारी किसानों की शिकायतों का समाधान करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। इन्हें एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। समिति को भूमि अधिग्रहण और मुआवजा विवादों के संबंध में किसानों द्वारा की गई शिकायतों की जांच करने का काम सौंपा गया है। बता दें कि किसान आज भी नोएडा में प्रदर्शन की तैयारी में हैं।