अलोपीबाग फ्लाईओवर और बेगम बाजार रेलवे पुल में साउंड बैरियर लगाने का काम शुरू हो गया। बेगम बाजार रेलवे पुल पर 60 लाख की लागत से इसे लगाया जा रहा है। जबकि, अलोपीबाग नए और पुराने फ्लाईओवर के एक-एक हिस्से में साउंड बैरियर लगाए जा रहे हैं। ताकि वाहनों की आवाज बाहर न जा सके। अगले पांच दिनों में अलोपीबाग फ्लाईओवर के शुरू होने की उम्मीद है। इसका काम अंतिम दौर में है।

प्रयोग के तहत सबसे पहले साउंड बैरियर बक्शी बांध पुल पर लगाए गए थे। पूरे प्रदेश का यह पहला पुल था जिस पर साउंड बैरियर लगा हो। प्रयोग सफल होने पर जिले के सभी आरओबी और फ्लाईओवर पर इसे लगाने की योजना बनाई गई। रविवार को बेगम बाजार रेलवे पुल के एक हिस्से में आधे से ज्यादा साउंड बैरियर लगाने का काम पूरा हो गया है।

मुंबई व बंगलूरू आए हैं साउंड बैरियर

जपनद के रेलवे पुल व फ्लाईओवर में लग रहे साउंड बैरियर मुंबई और बंगलूरू से लाए गए हैं। करीब डेढ़ मीटर ऊंचे साउंड बैरियर सफेद, आसमनी, भगवा व लाल रंग के हैं। एयरफोर्स के रंग आसमानी व सफेद का इस्तेमाल बेगम बाजार रेलवे पुल पर किया जा रहा है। इसके अलावा अलोपीबाग फ्लाईओवर पर भगवा रंग के बैरियर लग रहे हैं।

बेगम बाजार रेलवे पुल व अलोपीबाग फ्लाईओवर पर साउंड बैरियर लगाने के काम किया जा रहा है। इनके लगने से लोगों को पुल का शोर नहीं सुनाई देगा, जिससे ध्वनि प्रदूषण से राहत मिलेगी। – मनोज अग्रवाल, मुख्य परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम