महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं के लिए बन रहा 100 बेड का इलाज

प्रयागराज में महाकुंभ-2025 की तेजी से तैयारियां चल रही हैं। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। इस अस्पताल में प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम 24 घंटे तैनात रहेगी। ये अस्पताल करीब 70% बनकर तैयार हो गया है। इस अस्पताल में पुरुष, महिला और बच्चों का अलग-अलग वार्ड बनाया जा रहा है।