बीजापुर एनकाउंटर में 7 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। तेलंगाना से सटे मुलुग में यह मुठभेड़ हुई और दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई। मारे गए नक्सलियों ने माओवादी नेता भी शामिल है। तेलंगाना ग्रेहाउंड्स और माओवादी विरोध दस्ते ने एक संयुक्त अभियान चलाया था। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इससे पहले बीजापुर में शुक्रवार और शनिवार को 19 नक्सली गिरफ्तार किए गए थे।