UPPSC ने जारी की PCS प्री एग्जाम की नई डेट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर अभ्यर्थियों का 5वें दिन भी प्रदर्शन जारी है। इसी बीच UPPSC ने PCS प्री एग्जाम की नई डेट जारी कर दी है। अब परीक्षा 7-8 दिसंबर की बजाय 22 दिसंबर को दो पालियों में कराई जाएगी। गुरुवार शाम आयोग की ओर से PCS-प्री एग्जाम को एक दिन कराने और RO/ARO परीक्षा को स्थगित करते हुए कमेटी बनाने की घोषणा की गई थी।