BJP सांसद की दावत में बोटी के लिए फूटे सिर

भदोही से BJP सांसद विनोद बिंद की दावत में बकरे की बोटी के लिए लात-घूंसे चले। भगदड़ में लोग रोटी-बोटी लेकर भागने लगे। इसमें किसी का सिर फटा और किसी का हाथ टूट गया। मिर्जापुर की मझवां सीट में बिंद समाज को एकजुट करने के लिए सांसद ने दावत दी थी। दावत में सांसद के ड्राइवर के भाई के बुलावे पर एक युवक आया था। उसे खाने में बोटी की जगह ग्रेवी परोसी गई। इसे लेकर युवक और खाना परोसने वाले में मारपीट हो गई।