UP: बिना अवकाश स्वीकृति गायब रहने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
UP के सरकारी अस्पतालों से बिना अवकाश स्वीकृत कराए गायब रहने वाले डॉक्टरों पर गाज गिरने वाली है। वहीं गैर हाजिर रहने वाले डॉक्टरों की सूची नहीं भेजने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और अधीक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टरों के गायब रहने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने निर्देश दिया है। साथ ही बताया कि विभाग में खाली पदों पर जल्द भर्ती हो सकती है।