EPF के तहत आने वाले कर्मचारियों को मिलेगी सौगात !

केंद्र सरकार EPF के तहत न्यूनतम वेतन सीमा को मौजूदा 15000 रुपए से बढ़ाकर 21000 कर सकती है। इसके अलावा किसी भी कंपनी के लिए EPFO के साथ जुड़ने के लिए 20 कर्मचारी होने की संख्या को घटाकर 10-15 किया जा सकता है। बता दें कि न्यूनतम वेतन लिमिट के बढ़ने से कर्मचारी के वेतन से EPF खाते में ज्यादा रकम तो जमा होगी ही साथ ही EPS कंट्रीब्यूशन में भी बढ़ोतरी आएगी।