जनकपुर से रामलला का तिलक चढ़ाने आ रहे तिलकहरू

अयोध्या के राम मंदिर प्रतिष्ठापित रामलला का तिलकोत्सव होने जा रहा है। श्रीराम की ससुराल जनकपुर धाम से 100 कारों व तीन बसों से 251 तिलकहरू 18 नवंबर को अयोध्या पहुंचेंगे। वह अपने साथ ट्रक में भरकर नेग भी लाएंगे। विवाहोत्सव में प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव का आयोजन होगा। जनकपुर धाम में श्रीराम और सीता के विवाह की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस समारोह मे शामिल होने के लिए CM योगी को निमंत्रण भेजा गया है।