22 जिला जज समेत 24 न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 जिला जजों और 24 ADJ रैंक के न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। बबिता रानी को सहारनपुर से शाहजहांपुर, ब्रह्मदेव शर्मा को शाहजहांपुर से मुरादाबाद, तरुण सक्सेना को रायबरेली से सहारनपुर, सुधीर कुमार पंचम को मैनपुरी से बरेली, रंजय वर्मा को फतेहपुर से अयोध्या, रामेश्वर सो मऊ से कासगंज, पंकज कुमार अग्रवाल को बदायूं से मैनपुरी, संजीव शुक्ला को आजमगढ़ से हरदोई भेजा गया है।