साक्षी मलिक बोलीं- बृजभूषण से फिर मिल रही धमकी

रेसलर साक्षी मलिक ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि बृजभूषण शरण सिंह के लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि आप नॉदर्न रेलवे में बच्चों की भर्तियां देखती हो, आप पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाएंगे। वहीं, साक्षी ने पीएम मोदी से रेसलिंग का भविष्य बचाने के लिए गुहार लगाई हैं। उन्होंने कहा- सर, मुझे धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता, मेरा आपसे निवेदन है कि आप हमारी कुश्ती को बचाएं।