लखनऊ को योगी सरकार का बड़ा तोहफा
योगी सरकार लखनऊ को डबल डेकर बस की तोहफा देने जा रही है। छठ के बाद 9 नवंबर से लखनऊ में डबल डेकर बस की शुरुआत होगी। वहीं इस बस के संचालन के लिए नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और लेसा से रूट क्लियरेंस मिल गया है। तय रूट के मुताबिक, बस लखनऊ के कमता तिराहे से शहीद पथ होते हुए अमौसी मोड तक जाएगी, इस रूट पर ट्रायल रन पूरा हो चुका है।