खेत की जुताई में निकला प्राचीन हथियारों का जखीरा

शाहजहांपुर के एक गांव में खेत की जोतते समय प्राचीन समय के हथियार निकले हैं। मौके पर निगोही पुलिस और राजस्व विभाग के लोग मौजूद हैं। पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। ढकीया के ग्रामीणों ने बताया कि पहले यहां पर खेड़ा था, कुछ दिन पहले जेसीबी से खेत की मिट्टी निकलवाई थी। आज पहली बार खेत जोत रहे थे। तभी हल किसी लोहे से टकराया। खुदाई पर पुराने समय की तलवार, खंजर, बरछी और बंदूकें निकली हैं।