बांटने वाले भी तुम हो और काटने वाले भी तुम हो’
CM योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बांटने वाले भी तुम हो और काटने वाले भी तुम हो। झारखंड के हजारीबाग में एक सभा के दौरान कहा कि BJP की रणनीति झारखंड के सामाजिक और राजनीतिक ताने-बाने को तोड़कर सत्ता हासिल करना है। BJP राज्य के आदिवासी नेतृत्व को कमजोर करना चाहती है। आगे कहा कि सभी लोग एकजुट हो जाएं। BJP का एजेंडा बांटने वाला और सत्ता-भूख है।