कमला हैरिस की हार, ये भारतीय अमेरिकी महिला हो जाएगी अहम
अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस की हार के बाद वे सियासी परिदृश्य से बाहर हो सकती हैं तो वहीं एक और भारतीय अमेरिकी महिला उषा वेंस अमेरिका की राजनीति में अहम हो सकती हैं। वह ट्रंप की पार्टी (रिपब्लिकन) से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस की पत्नी हैं। उनका परिवार करीब 50 साल पहले आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले से अमेरिका चला गया था। उषा के पैतृक गांव में जेडी वेंस की जीत की प्रार्थना हुई थी।