सर्वोच्च न्यायालय का बहुत ही स्वागत योग्य कदम’

वाराणसी में सर्वोच्च न्यायालय के ‘उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004’ की संवैधानिक वैधता बरकरार रखने के निर्णय पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय का स्वागत करता हूं। बच्चों के भविष्य को देखते हुए समाज के अंदर एक संदेश गया है। इस समय यह सर्वोच्च न्यायालय का बहुत ही स्वागत योग्य कदम है।