फडणवीस की सुरक्षा में लगे 200 कमांडो तो राउत ने पूछा- किम जोंग से खतरा है?

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा में फोर्स-वन कमांडो (200 कमांडो) तैनात किए गए हैं। इस पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा- क्या इजराइल, लीबिया, यूक्रेन, उत्तर कोरिया, किम जोंग उन पर हमला करने वाले है जो उन्हें इतना खतरा है, हमें इसकी चिंता है क्योंकि वे हमारे दोस्त हैं। गृह मंत्री दूसरों को सुरक्षा देते हैं लेकिन ये खुद को सुरक्षा दे रहे हैं।