सांसद तनुज पुनिया को दी कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी

कांग्रेस ने बाराबंकी से सांसद तनुज पुनिया को अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। तनुज के जरिए पार्टी राज्य दलित वोट बैंक को साधना चाहती है। पार्टी की तैयारी है कि दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर नए सिरे से प्रतिरोध की संस्कृति विकसित की जाए। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर दलितों के बीच विजिलेंस टीम बनाने की तैयारी है।