गंगा घाट पर जमकर चले ईंट-पत्थर
वाराणसी में घाट पर नाव पर सवारी बैठाने को लेकर दो गुट भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर रोड़ेबाजी हुई। इसमें कई लोग घायल हो गए। एक पत्थर ज्योति साहनी नाम की युवती के आंख के पास जा लगी। युवती के चेहरे से खून बहने लगा। यह देख वहां से आरोपी फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने आदमपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही ज्योति को मेडिकल के लिए कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल भेजा है।