सपा कैंडिडेट नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा

कानपुर की सीसामऊ सीट से SP प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवा जारी करते हुए कहा, ‘जिस भी महिला ने ऐसा किया है, वह शरीयत की मुजरिम है। उसको तौबा करना चाहिए और दोबारा कलमा पढ़ना चाहिए।’ नसीम ने दिवाली की रात शिवलिंग पर जल चढ़ाया था। BJP ने इसे वोट की राजनीति करार दिया था।