लॉरेंस बिश्नोई मुझे जल्दी मरवा दे, ताकि…’

सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया था। उन्हें कई नंबरों से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। अब पप्पू ने कहा कि मेरी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है। लॉरेंस को जब मारना हो आए मुझे मारकर जाए। जो लोग मेरी आलोचना करते हैं कि मैं डर गया हूं तो भैया मुझे मरवा दीजिए न। ताकि हिंदुस्तान से सच गायब हो जाए। मुझे डर कर जीने की आदत नहीं है, अपने विचारधारा से समझौता नहीं करूंगा।