अब सीधे विदेश भेज सकेंगे मखाना, लेदर और सब्जियां
उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल पर बिहार का पहला ड्राई पोर्ट यानी सूखा बंदरगाह बिहटा में खोला गया है। जहां से बिहार, झारखंड और UP के भी कुछ हिस्से के छोटे-बड़े व्यापारी अब आसानी से अपना सामान बड़े स्तर पर विदेशों में भेज सकते हैं। यह ड्राई पोर्ट बिहार में प्रिस्टन मगध इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने खोला है। बिहार का मखाना, लेदर और सब्जियां विदेश भेजे भी जा रहे हैं।