भारत-चीन बॉर्डर पर सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाई बांटी
भारत-चीन की सेना ने दीपावली के मौके पर एक-दूसरे को मिठाई दिया। पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स, काराकोरम पास, दौलत बेग ओल्डी, कोंग्कला और चुशुल-मोल्डो से लगे LAC पर दोनों देशों के अफसरों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और दिवाली की बधाई दी। इससे पहले देपसांग-डेमचोक में दोनों देशों के सैनिक पीछे हटे और अस्थाई निर्माण हटाया था। पेट्रोलिंग को लेकर जल्द ही ग्राउंड कमांडर के अधिकारियों के बीच बातचीत होगी।