पुण्यतिथिः इंटरव्यू के लिए बाहर निकलते ही कर दी गई थी इंदिरा गांधी की हत्या

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 40वीं पुण्यतिथि है। आज के ही दिन 1984 में उनकी हत्या कर दी गई थी। सुबह 9.10 बजे वे इंटरव्यू देने के लिए बाहर आईं। यहां SI बेअंत सिंह और संतरी बूथ पर कॉन्स्टेबल सतवंत सिंह स्टेनगन लेकर खड़ा था। इंदिरा ने आगे बढ़कर दोनों को नमस्ते कहा। इतने में बेअंत ने .38 बोर की सरकारी रिवॉल्वर निकाली और इंदिरा पर गोलियां दाग दीं।