महाराष्ट्र विस चुनावः महायुति में सीटों पर हो गया फैसला !
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर महायुति गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। खबर है कि 148 सीटें BJP, 80 सीटें शिवसेना (शिंदे), 53 सीटें NCP (अजित गुट), 6 सीटें अन्य सहयोगी पार्टियों को और शिवडी सीट पर BJP शिवसेना कैंडिडेट को सपोर्ट करेगी