प्रतापगढ़ में ट्रेन के 3 कोच पटरी से उतरे, मचा हड़कंप

प्रतापगढ़ में आज सुबह मां बेला देवी रेलवे स्टेशन के जेल रोड क्रॉसिंग पर एक पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गए। इससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। घटना के समय ट्रेन के सभी डिब्बे खाली थे। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्री सुरक्षा और रेलवे प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत जांच शुरू कर दी गई।