UP: पुलिस कस्टडी में हुई मौत का मामला गरमाया
लखनऊ पुलिस की कस्टडी में हुई व्यापारी मोहित पांडेय की मौत का मामला गरमा गया है। मृतक की पत्नी और मां के साथ इलाके के लोग शव लेकर विभूतिखंड में मंत्री आवास के सामने धरने पर बैठ गए हैं। पहले पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन विरोध बढ़ता देख शव उठाकर मृतक के घर ले गई। इस बीच, सपा नेता पूजा शुक्ला भी घटना के विरोध में बीच सड़क पर बैठ गईं। पुलिस ने उनको घसीटकर वहां से हटाया और हिरासत में लिया।