रिश्वत में 5 बीयर लेने वाला लेखपाल सस्पेंड
बदायूं जिले में जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 5 बीयर की रिश्वत लेने वाले लेखपाल यादवेंद्र को SDM ने निलंबित कर दिया है। मामला संज्ञान में आने पर नायब तहसीलदार ने आरोपों की जांच की थी। जांच के बाद लेखपाल को निलंबित किया गया है। लेखपाल ने दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव बेलाडंडी निवासी सौरभ सिंह से बीयर ली थी।