फ्री बिजली योजना को लेकर सरकार पर भड़के टिकैत

राकेश टिकैत ने UP में किसानों के लिए चलाई जा रही फ्री बिजली योजना को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। टिकैत ने कहा- CM योगी ने 1 वर्ष तक किसानों को फ्री बिजली देने की बात कही थी, लेकिन किसानों के खेतों में मीटर लगाए जा रहे हैं। अगर मीटर लग जाएंगे तो फ्री बिजली कैसे आएगी? बता दें कि सरकार ने बुंदेलखंड के किसानों को 1300 यूनिट व अन्य जिलों के लिए हर माह 1045 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी।