2700 कैमरे और टेथर्ड ड्रोन से होगी महाकुंभ की निगरानी

योगी सरकार प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 की तेजी से तैयारियां कर रही है। इस बार कुंभ में पिछली बार से अधिक भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में सरकार ने कुंभ की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। कुंभ की सुरक्षा के लिए 2700 कैमरे लगाए जाएंगे और हाई तकनीक से लैस 4 टेथर्ड ड्रोन 24 घंटे तैनात रहेंगे। इसके अलावा 13000 से ज्यादा होमगार्ड, पुलिस व PAC के जवानों की तैनाती होगी।