जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने पर केंद्र सहमत
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने का रास्ता धीरे-धीरे साफ होता नजर आ रहा है। केंद्र में भी इस पर सहमति बन गई है। वहीं, लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना रहेगा। नवंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू होने वाले संसद शीतकालीन सत्र में इससे जुड़ा प्रस्ताव लाया जाएगा। हाल ही में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए CM उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह और PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।