PAC की मीटिंग में नहीं आ पाईं बुच

SEBI चीफ माधबी पुरी बुच पार्लियामेंट की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) की मीटिंग में शामिल नहीं हो पाईं। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल की अध्यक्ष में होने वाली इस मीटिंग में बुच समेत अन्य अधिकारियों को तलब किया गया था, लेकिन बुच पर्सनल इमरजेंसी के कारण दिल्ली नहीं आ पाईं। इसके चलते PAC की मीटिंग रद्द कर दी गई।