पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत

बिहार के भोजपुर से वाराणसी पुलिस की कस्टडी में लाए जा रहे अपहरण के आरोपी पंचम पांडेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव मोहनिया-वाराणसी हाईवे के एक ढाबे के शौचालय में मिला है। आज किडनैपिंग केस का वाराणसी पुलिस खुलासा करने वाली थी। आरोपी और पीड़िता को लेकर आते समय पुलिस टीम रात में ढाबे पर खाना खाने के लिए रुकी थी।