जिम से बाहर निकलते ही दारोगा को आया हार्ट अटैक, मौत
कानपुर के काकादेव थाने में तैनात दारोगा विष्णु शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। आज सुबह जिम से बाहर निकलते ही उनके सीने में दर्द हुआ और गश खाकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों को मामले की सूचना दे दी है।