‘कांग्रेस UP में प्रत्याशी नहीं उतारेगी, I.N.D.I.A की मदद करेगी’
उत्तर प्रदेश AICC प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा- मौजूदा समय में UP और पूरे देश में राजनीतिक और सामाजिक तनाव बढ़ रहा है। जिस उद्देश्य को लेकर ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन का गठन हुआ और जिस प्रकार से हमने एकत्र होकर लोकसभा चुनाव लड़ा। इसको देखते हुए हमने निर्णय लिया है कि UP उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। कांग्रेस पार्टी गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने में मदद करेगी।