श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। HC ने शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी की रीकॉल अर्जी को खारिज कर दिया है। HC ने हिन्दू पक्ष की तरफ से दाखिल सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई का निर्णय लिया है। हिन्दू पक्ष ने याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की मांग करते हुए HC में याचिका दाखिल की थी। शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी ने इस याचिका को चुनौती दी थी।