1400 करोड़ स्मारक घोटाले में BJP विधायक का नाम

UP में BSP सरकार के दौरान कथित तौर पर 1400 करोड़ के स्मारक घोटाले में BJP के विधायक टी राम फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्मारक घोटाले में उन्हें तलब किया है। ED ने अभियंता और विधायक दोनों को दिवाली से पहले पेश होने को कहा है। विधायक का कहना है कि उनका कोई वास्ता नहीं है। वह पहले भी अपने बयानों में बता चुके हैं है कि वह इससे जुड़ी किसी कमेटी में शामिल नहीं थे।