होटल में चल रहा था कैसिनो, BJP नेता समेत 15 अरेस्ट

मेरठ में होटल ‘हारमनी इन’ में चल रहे हाई प्रोफाइल कैसिनो में पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने मौके से होटल मालिक बीजेपी नेता नवीन अरोड़ा समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि कैसिनों में एंट्री के लिए 1 लाख रुपए फीस रखी गई थी। इसके लिए मुंबई से मॉडल्स को बुलाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार हुए अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।