CM ने दी ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह

आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दी है। तेजी से बूढ़े हो रहे राज्य को लेकर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा ‘हम पॉपुलेशन मैनेजमेंट और एक बिल लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसमें अधिक बच्चे पैदा करने वालों को इन्सेंटिव देंगे। इतना ही नहीं एक कानून बनाने पर भी विचार चल रहा है, जिसके तहत सिर्फ वही लोग स्थानीय निकाय चुनाव लड़ पाएंगे, जिनके 2 से अधिक बच्चे हैं।’