उपचुनावः 9 सीटों के लिए आज से नामांकन

आज से यूपी की 9 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू किए जाएंगे। मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे। यूपी की मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं, बीजेपी और रालोद ने 15 नवंबर को पड़ने वाले कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के चलते चुनाव आयोग से उपचुनाव को 13 की बजाय 20 नवंबर करने का अनुरोध किया है।