BJP चुनाव हारती है तो झगड़े करवाती है’

आप नेता संजय सिंह ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि BJP बार-बार दावा करती हैकि यूपी में कानून व्यवस्था अच्छी है, लेकिन बहराइच और देवरिया में हो रही घटनाओं को देखकर यह दावा संदिग्ध लगता है। BJP जब चुनाव हारती है, तो झगड़े करवाती है। बहराइच, अलीगढ़ और देवरिया में नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है।